ChhattisgarhKorba

लोकसभा चुनाव को लेकर हुई भाजपा की लोकसभा स्तरीय बैठक  क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जामवाल और प्रदेश महामंत्री साय रहे मौजूद 

विकास महतो

कोरबा। आगामी लोकसभा चुनाव को राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने भी कमर कस ली है। भाजपा नेता कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहे हैं। इस कड़ी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को भाजपा की लोकसभा स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में चुनावी तैयारियों को लेकर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने मार्गदर्शन दिया। लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की लोकसभा स्तरीय बैठक पंचवटी विश्राम गृह मेें आयोजित हुई। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेताओं का जमावड़ा रहा। भाजपाइयों ने चुनाव की तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा की। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आंकलन करने के साथ पार्टी आलाकमान से मिले निर्देशों के तहत जनता तक पहुंचने की बात कही। मंच पर कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, बिलासपुर संभाग सहप्रभारी अनुराग सिंहदेव, प्रबल प्रताप सिंह, प्रणव मरपची, लखन श्रीवास्तव, गोपाल साहू, विधायक प्रेमचंद पटेल, चारों विधानसभा के प्रभारी, विधायक सहित जिला पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कोरबा लोकसभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी को लेकर रिचार्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *