ChhattisgarhKorbaNATIONALSECLकोरबा न्यूजछत्तीसगढभारतसमाचार

लेबर कोड को लेकर श्रमिक संगठनों की आंदोलन की तैयारी

सतपाल सिंह

लेबर कोड को लेकर श्रमिक संगठनों की आंदोलन की तैयारी

सर्वसुविधा युक्त आवास

कोरबा – चार नए लेबर कोड को लेकर एक बार फिर से श्रमिक संगठन लामबंद हो रहे हैं। देश के 10 ट्रेड यूनियन इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, सहित अन्य संगठन का संयुक्त मोर्चा नए लेबर कोड के खिलाफ हड़ताल पर जा सकता है। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने 4 फरवरी को बैठक की थी। इस बैठक में 18 मार्च को श्रमिकों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। इस सम्मेलन में चार श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन का विरोध करने के लिए राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल कार्यक्रम तैयार किया जा सकता है। सम्मेलन के दौरान एक घोषणापत्र पारित किया जाएगा। जिसमें सरकार के नीतिगत ढांचे को उजागर करने और उसके खिलाफ आंदोलन करने के लिए आगे बढ़ाए जाने वाले तैयारी अभियान कार्यक्रमों का विवरण होगा। श्रमिक संगठनों ने कहा कि सरकार इस पर जोर दे रही है और बार-बार घोषणा कर रही है कि वह 1 अप्रेल से श्रम संहिताओं को लागू करेगी। 

तेज रफ्तार शराबी बाइक चालक घुसा ट्रेलर के नीचे, बाल बाल बची जान…कुसमुंडा रोड की घटना….

Related Articles

Back to top button