लायंस स्कूल में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने ली शपथ, स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को हुआ छाता वितरण

चांपा : अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब चांपा द्वारा संचालित लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल में बुधवार 23 जुलाई को नवगठित छात्रसंघ पदाधिकारियों को पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन रामप्रपन्न देवांगन के मुख्य आतिथ्य में दिलाई गयी। इस दौरान शिक्षा का अधिकार के तहत स्कूल के 176 विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफार्म का भी वितरण किया गया। साथ ही स्कूल के 19 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को बारिश से बचाव के लिए लायंस क्लब की ओर से छाते का वितरण भी किया गया।
लायंस स्कूल में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित नवगठित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन रामप्रपन्न देवांगन के मुख्य आतिथ्य में पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गयी। इसके पश्चात् स्कूल के 176 विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार के तहत स्कूल यूनिफार्म का वितरण किया गया। लायन रामप्रपन्न देवांगन ने नवगठित छात्र परिषद 2025-26 के हेड बॉय शुभ सोनी, हेड गर्ल आस्था गुप्ता, डिप्टी हेड बॉय अभिषेक महाराणा, डिप्टी हेड गर्ल प्रियंका यादव, स्पोर्ट्स केप्टन विशाल सिंह राठौर, क्षमा महंत, अनुशासन प्रभारी यशस्वी दुबे, अनामिका देवांगन, प्रत्याशा राय, सौम्या सोनी, आंचल नेगी, अनीष पाल, सिद्धी तिवारी, हनी गुप्ता, भावना सिंह, नंदिनी मासूलकर, प्रतीक राठौर, सारथी चौहान, सांस्कृतिक प्रभारी रश्मि तिवारी, कोआर्डिनेटर वेदप्रकाश सोनी, मोन्या देवांगन, आजाद हाऊस प्रमुख दीपक सिंह मोनाली कुमारी साहू, सुभाष हाऊस प्रमुख इशांत बरेठ, रोहिणी कुमारी, भगत हाऊस प्रमुख विनायक फूल्लर, सिमरन सोनी, विवेकानंद हाऊस प्रमुख अभय देवांगन, शाम्भवी तिवारी, कामर्स क्लब आयुष महिपाल, अनन्या अग्रवाल, इको क्लब मुकेश थवाईथ चंचल पंडित, हर्षिता शर्मा, साइंस क्लब अभय देवांगन, आयुषी सोनी, गणित क्लब निशांत साहू, वाय. त्रिनाथ राव, इंग्लिश क्लब आकाश दीप, सानिया सुमित नाग, एसेम्बली प्रभारी पायल, सम्प्रीति, विवेक साहू, राजेश राठौर, रिया ताम्रकार, चयन समिति श्रीमती एम.एस वारियर, डी.पी. तिवारी, ओ.पी. पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, श्रीमती एस. गुप्ता, एस. यादव को कर्तव्यनिष्ठा व पद की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। स्वागत भाषण प्राचार्य श्रीमती अजिता वी.के. ने दिया। इसके बाद मार्चपास्ट के पश्चात् नवगठित छात्र परिषद का संक्षिप्त परिचय क्रीड़ा शिक्षक गौरव कटकवार ने दिया। इसके पश्चात् लायंस क्लब अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी, लायंस क्लब शिक्षण समिति के सचिव लायन सुरेश अग्रवाल, लायन डॉ. योगेन्द्र शर्मा तथा चेयरमेन लायन रामप्रपन्न देवांगन ने छात्र परिषद को संबोधित करते हुए उनसे अपेक्षा व्यक्त की कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे से करें ताकि उनके कनिष्ठ विद्यार्थी अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त करें। यदि उन्हें कुछ आवश्यकता हो तो उन्हें सूचित किया जावें। उपस्थितों को इसके अलावा हेड गर्ल और हेड बॉय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका जया अग्रवाल तथा अंत में आभार प्रदर्शन वाईस प्रिंसिपल श्रीमती एम. एस. वारियर ने किया। राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम संपन्न
हुआ। शपथ ग्रहण के पश्चात् स्कूल के 176 विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार के तहत यूनिफार्म का वितरण किया गया। साथ ही अतिथियों ने लायंस क्लब की ओर से स्कूल के चतुर्थ श्रेणी 19 कर्मियों को बारिश से बचाव के लिए छाते का भी वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रमों में लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन रामप्रपन्न देवांगन, वाईस चेयरमेन लायन डॉ. के. पी. राठौर, सचिव लायन सुरेश अग्रवाल, लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी, सचिव लायन राजेश अग्रवाल सहित लायन जी.पी. दुबे, लायन डॉ. व्ही. एन. बिरथरे, लायन डॉ. योगेन्द्र शर्मा, लायन राकेश साहू, लायन संतोष अग्रवाल, लायन नारायण सोनी, लायन वासुदेव देवांगन, लायन बजरंग अग्रवाल तथा लायन नंदकुमार देवांगन के अलावा बड़ी संख्या में स्कूल स्टाफ मौजूद था।