
लायंस क्लब शिक्षण समिति का हुआ पुनर्गठन, रामप्रपन्न बने चेयरमेन
चांपा : स्थानीय अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस क्लब द्वारा संचालित लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्ड्री स्कूल, चांपा का संचालन करने वाली लायंस क्लब शिक्षण समिति का नवीन सत्र 2025-26 के लिए नामित 9 सदस्यीय कमेटी ने दिनांक 21 मई को लायंस भवन में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से लायन रामप्रपन्न देवांगन को चेयरमेन मनोनीत किया गया।
समिति के अन्य सदस्य इस प्रकार है लायन एस. एन. अग्रवाल, लायन डॉ. के. पी. राठौर, लायन बजरंग अग्रवाल, लायन डॉ. वाय. के. शर्मा, लायन गिरधारी लाल अग्रवाल, लायन सीए सुरेश अग्रवाल, लायन नंदकुमार देवांगन, लायन राजेश अग्रवाल, लायन संतोष कुमार सोनी, अध्यक्ष लायंस क्लब चांपा।
लायन रामप्रपन्न देवांगन ने चेयरमेन का पदभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि वे स्कूल के विकास के लिए निरंतर प्रयास करते हुए बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष ध्यान देकर स्कूल में अनुशासन का कढ़ाई से पालन किया जायेगा। स्कूल में नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुके है जो भी बच्चे प्रवेश लेना चाहते है वे प्रवेश ले सकते है।
लायन रामप्रपन्न देवांगन पिछले 15 वर्षों से क्लब के नियमित सदस्य व 2 वर्ष से लायंस क्लब के अध्यक्ष के साथ सचिव, कोषाध्यक्ष जैसे विभिन्न पदों पर रहने वाले अनुभवी सदस्य के चेयरमेन बनने पर क्लब, स्कूल समाज एवं नगर में हर्ष व्याप्त है।