Chhattisgarhछत्तीसगढ

लायंस क्लब द्वारा नवजात शिशुओं को किया गया सुरक्षा कीट का वितरण 

पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार लायंस क्लब चांपा द्वारा लायंस चौक स्थित हेमिनबाई राठौर मेमोरियल नर्सिंग होम में 33 नवजात शिशुओं के सुरक्षा हेतु उनकी माताओं को सुरक्षा कीट का वितरण किया गया । इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष एवं लायंस स्कूल के चेयरमेन लायन रामप्रपन्न देवांगन , उपाध्यक्ष लायन डॉ के पी राठौर , सचिव सी ए सुरेश अग्रवाल , क्लब सचिव ( निर्वाचित) राजेश अग्रवाल , तथा डॉ जी पी दुबे , डॉ वाई के शर्मा ने उपस्थित रहकर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया । लाभान्वित जच्चा ने कहा कि यह लायंस क्लब के द्वारा किया गया सराहनीय है। लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था है जिसके द्वारा समय समय पर आवश्यकता अनुसार जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा कार्य किया जाता है । कार्यक्रम पश्चात उपस्थित सदस्यों के प्रति लायन डॉ के पी राठौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया । उक्त आशय की जानकारी संतोष कुमार सोनी अधिवक्ता ने दी ।