
चांपाः अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब चांपा की सत्र 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी का गठन बुधवार 14 मई को सर्वसम्मति से किया गया जिसमें लायन संतोष कुमार सोनी को क्लब का अध्यक्ष तथा लायन राजेश अग्रवाल को क्लब का सचिव चुना गया।
लायंस क्लब चांपा की सत्र 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी का गठन क्लब की नामिनेशन कमेटी द्वारा क्लब की सामान्य सभा एवं संचालक मण्डल की संयुक्त बैठक में प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर किया गया जो इस प्रकार है- अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी, प्रथम उपाध्यक्ष लायन उत्तमप्रकाश देवांगन, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन किशन शर्मा, तृतीय उपाध्यक्ष लायन शैलेश बाजोरिया, सचिव लायन राजेश अग्रवाल, सहसचिव लायन मोहन गुलाबानी, कोषाध्यक्ष लायन वासुदेव चंद देवांगन, टेमर लायन राकेश कुमार साहू, पी.आर.ओ. लायन संगीता अग्रवाल, टेल-ट्विस्टर लायन डॉ. व्ही. एन. बिरथरे, सदस्यता विस्तार समिति अध्यक्ष लायन संतोष कुमार अग्रवाल, सदस्य लायन नेहरू देवांगन, सदस्य लायनः नारायण प्रसाद सोनी, संचालक मंडल लायन नंदकुमार देवांगन, लायन डॉ. के. पी. राठौर, लायन अनिल कुमार गोयल, लायन गिरधारी लाल अग्रवाल, लायन डॉ. जी. पी. दुबे, क्लब एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल, क्लब सर्विस चेयरमेन लायन विनोद कुमार अग्रवाल, क्लब मार्केटिंग चेयरमेन लायन बैजनाथ देवांगन, क्लब एडमिनिस्ट्रशन / मेंबरशिप लायन एस. एन. गर्ग मनोनीत किये गये है। इसके अलावा लायंस क्लब शिक्षण समिति में लायन एस. एन. अग्रवाल, लायन डॉ. के. पी. राठौर, लायन डॉ. योगेन्द्र शर्मा, लायन बजरंग अग्रवाल, लायन गिरधारी लाल अग्रवाल, लायन नंदकुमार देवांगन, लायन रामप्रपन्न देवांगन, लायन सी.ए. सुरेश अग्रवाल तथा लायन राजेश अग्रवाल सदस्य के रूप में शामिल किये गये है। उपरोक्त जानकारी लायंस क्लब के सचिव लायन राजेश अग्रवाल ने दी।