Chhattisgarhछत्तीसगढ

लायंस इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता सत्र का आयोजन

चांपा। लायंस क्लब चांपा द्वारा लायंस इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को दोपहर 12:30 बजे स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एन के एच अस्पताल चांपा से विशिष्ट वक्ता डॉ. तुषार करवट (जनरल सर्जन), डॉ. अरविंद एक्का (स्त्री रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. संजना (एनेस्थिसियोलॉजिस्ट) मेडिकल डायरेक्टर उपस्थित रहीं।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करने उपरांत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अजीथा वी कुमार के स्वागत भाषण से हुआ।

डॉ. तुषार करवट ने सत्र को संबोधित करते हुवे “गैस्ट्राइटिस” विषय पर जानकारी दी तथा जीवनशैली और आहार में सुधार पर बल दिया।

डॉ. अरविंद एक्का ने “महिला भ्रूण हत्या” के रोक पर समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता बताई।

डॉ. संजना ने स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानते हुए समय पर उपचार कराने की सलाह दी।

 

कार्यक्रम में लायन रामप्रपन्न देवांगन (चेयरमैन, लायंस एजुकेशनल सोसाइटी, चांपा), लायन संतोष कुमार सोनी (अध्यक्ष, लायंस क्लब, चांपा), लायन डॉ. वी. के. अग्रवाल पूर्व प्रांतपाल , लायन राजेश अग्रवाल सचिव, लायन डॉ. के. पी. राठौर वाइस चेयरमैन , लायन डॉ संतोष अग्रवाल तथा लायन वासुदेव देवांगन कोषाध्यक्ष लायन विनोद अग्रवाल , लायन बैजनाथ देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

कार्यक्रम का संचालन सुश्री जया अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन लायन संतोष सोनी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

यह सत्र अत्यंत सफल एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।