हादसा / चालू कनवेयर बेल्ट में करवाया जा रहा था काम,अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा कर्मी, सामने आईं कुसमुंडा में नियोजित समानता कंपनी की बड़ी लापरवाही…

कोरबाकुसमुंडा खदान में नियोजित कंपनी समानता में लगातार हो रहे हादसे इस बात की पुष्टि करते हैं की कंपनी को अपने कर्मचारियों की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं हैं, जिस वजह से मजदूरों की जान पर बन रही है। बीते कई वर्षो से समानता कंपनी कुसमुंडा खदान में कार्य कर रही है, बड़ी- बड़ी साइलो से लेकर बैंकर, वर्कशॉप इत्यादि निर्माण का काम कंपनी को मिला है, जिस वक्त से कंपनी का काम शुरू हुआ है, उस वक्त से काम और हादसे साथ साथ चल रहे हैं। जिसके अनगिनत उदाहरण सुर्खियों में है। साइलो निर्माण के समय ऊंचाई से गिरकर  कई मजदूर काल कलवित हुए हैं, साइलो बनने के बाद भी स्थिति यह है की मजदूरों की जान जा रही है। ऐसे में कुसमुंडा खदान में सुरक्षा के बड़े बड़े दावे करने वाली सुरक्षा विभाग यहां विफल क्यों हैं….?? क्यों नहीं दुर्घटनाओं के जिम्मेदारों पर कार्यवाही होती है..?? क्यों नही एक दुर्घटना से सीख लेकर दुर्घटनाओं की पुनरावृति रोकने प्रयास किए जाते हैं…? क्या मुववाजा मात्र से किसी के खोए अपने वापस आ जायेंगे….?? सवाल बड़े है जिस पर प्रबंधन हुमेसा  चुप्पी साधती हैं…

सुरक्षा विभाग अपना दायित्व कुसमुंडा खदान में किस तरह से निभा रहा है इसकी कहानी खदान में आए दिन हो रहे हादसे बयां कर रहे हैं। बात करें आज के ताजा घटनाक्रम की तो खदान अंदर कनवेयर बेल्ट के माध्यम से साइलो बैंकर में कोयला सप्लाई किया जाता है ,जिससे  मालगाड़ी में कोयला खदान किया जाता है। वर्तमान में समानता कंपनी के द्वारा ही इस साइलो को चलाने का कार्य किया जा रहा हैं और तरह से किया जा रहा है यह लगातार हो रहे हादसे बता रहें है, आज शुक्रवार की सुबह तकरीबन १० बजे चालू कनवेयर की सफाई कर रहा बरहमपुर निवासी ठेका कर्मी आकाश यादव कनवेयर बेल्ट में जा फंसा, बताया जा रहा है कि रापे की सहायता से वह चालू कनवेयर बेल्ट से कीचड़ हटा रहा था इसी दौरान कनवेयर बेल्ट में वह जा घुसा और रोलर में जा कर फंस गया आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों ने यह घटना देखा और आनन फानन में कनवेयर बेल्ट को बंद करवाया। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद बेसुध हो चुके ठेकाकर्मी को गैस कटर की मदद से रोलर रॉड को काटकर बाहर निकाला गया और कोरबा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अभी उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इधर हादसे से गुस्साए मजदूरों ने काम बंद कर दिया। कुसमुंडा प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पंहुचे और घायल मजदूर के संपूर्ण इलाज की जिम्मेदारी की बात कही है। मजदूरों का आरोप है की चालू कनवेयर बेल्ट में काम लेने की वजह से यह हादसा हुआ है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *