Chhattisgarh
लांच हुई यामाहा की बहुप्रतीक्षित बाइक XSR 155, रेट्रो लुक ने जीता युवाओं का दिल

जगदलपुर। यामाहा मोटर इंडिया की नई XSR 155 बाइक का आज शुक्रवार को जगदलपुर के यामाहा के अधिकृत डीलर लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी में आधिकारिक लॉन्च किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने केक काटकर यामाहा की नई XSR 155 का लांच किया।
नियो-रेट्रो रोडस्टर स्टाइल वाली मोटरसाइकिल की बस्तर जिले में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये तय की गई है। R15 V4 के प्लेटफॉर्म पर बनी यह बाइक क्लासिक डिजाइन और मॉडर्न परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।
जगदलपुर के पॉवर हाउस रोड में स्थित लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी नई यामाहा XSR 155 को चार कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। जिसमें मेटालिक ग्रे, ग्रेइंग ग्रीन मेटालिक, मेटालिक ब्लू और विविड रेड जैसे रंग शामिल हैं। इस अवसर पर विधायक लखेश्वर बघेल ने इस बाइक के प्रथम खरीददार को बाइक की चाबी सौंपकर उसे शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने इस मौके पर कहा कि लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी विगत 58 वर्षों से यामाहा कंपनी के डीलर के रूप में आज पर्यंत तक कार्य के रही है । उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में उन्होंने भी यहीं से राजदूत मोटर साइकिल खरीदी थी ।आज के आधुनिक समय में आज यामाहा XSR 155 का लांच किया गया है , निःसंदेह ये बाइक युवाओं को पसन्द आयेगी । विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि वह इस बाइक लॉन्च के अवसर पर लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी और बाइक प्रेमियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं ।





