रेहान होंडा कुसमुंडा को मिले एक साथ 5 बेस्ट अवार्ड, होंडा दुपहिया वाहनों के हैं अधिकृत विक्रेता…..

कोरबा – होंडा कंपनी देश में अपनी दुपहिया वाहनों की किफायती माइलेज और स्टाइलिश के साथ साथ बेहतर मजबूती के लिए जानी जाती हैं। होंडा दुपहिया वाहन हर परिवार की पसंद है,इस कंपनी के एक न एक वाहन चाहे वह स्कूटी अथवा बाइक के रूप में दुपहिया वाहन रखने वाले हर घर में देखने को मिल जायेंगे। अपनी सर्विसेस को और बेहतर करते हुए होंडा कंपनी के वाहनों में ग्राहकों का भरोसा जितने वालों जिले के विशेष डिलरो का बीते दिन मध्यप्रदेश के कान्हा किसली स्थित रिसोर्ट में एक भव्य आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के डीलर शामिल हुए इस आयोजन में कुसमुंडा क्षेत्र इमली छापर स्थित रेहान होंडा के संचालक राशिद अरबियानी (मेमन) को ५ अवार्ड से नवाजा गया । यह अवार्ड कृष्णा होंडा कोरबा के डायरेक्टर हार्दिक मोदी और एरिया इंचार्ज अनुज शुक्ला द्वारा प्रदान किया गया। यह अवार्ड उनको क्रमशः बेस्ट परफॉर्मेंस इन सर्विसेस, हाईएस्ट रिटेल इन एक्टिवा 125, बेस्ट परफॉर्मर इन रिटेल, बेस्ट परफॉर्मर डिस्पेच एवं ऑलराउंडर बनने पर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *