
रेल पटरी में मिला एसईसीएल कर्मी का शव,दीपका थाना क्षेत्र की घटना

कोरबा – जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिनगर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब रेल लाइन में एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली। घटनास्थल से थोड़ी ही दूर उसकी बाइक भी थी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण करते हुए मृतक की शिनाख्ती कार्रवाई शुरू की। इस दौरान मृतक की पहचान एसईसीएल में पदस्थ डील ऑपरेटर के रूप में हुई। आशंका जताई जा रही है कि किसी कारणवश मृतक ने रेल लाइन में मालगाड़ी के नीचे आकर जान दी होगी। हालांकि इसका खुलासा पुलिस जांच से होगी।
दीपका थाना क्षेत्र में शक्तिनगर इलाके में प्रतिदिन की तरह शुक्रवार कीaqq दोपहर भी लोगों की आवाजाही चल रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों की नजर पास से गुजरे रेल लाइन पर पड़ी। रेल पटरी में एक लाश थी। मृतक नीले रंग का जींस व टी शर्ट पहना हुआ था। यह खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर दीपका पुलिस की टीम भी घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो थोड़ी ही दूर एक बाइक खड़ी मिलीजो मृतक का था। पुलिस ने शव की पहचान कार्रवाई शुरू की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मृतक की पहचान आजाद चौक में रहने वाले जितेंद्र कुमार तिवारी 55 वर्ष के रूप में की। जिसकी पुष्टि मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी कर दी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक एसईसीएल में डील ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। घर में सबकुछ ठीक चल रहा था। वह प्रतिदिन की तरह सुबह ड्यूटी के लिए निकला, इसके बाद घर नही पहुंचा। परिजनों को उसका शव रेल लाइन में होने की खबर मिली।





