रेल्वे ने एडवांस बुकिंग अवधि घटाई, अब केवल 2 माह पहले होगी बुकिंग
रेल्वे ने एडवांस बुकिंग अवधि घटाई, अब केवल 2 माह पहले होगी बुकिंग…
कोरबा – रेलवे द्वारा उन यात्रियों को झटका दिया गया है जिनकी यात्रा की प्लानिंग 4 माह पहले से तय हो जाती है। ऐसे लोग असुविधा से बचने के लिए गंतव्य तक जाने 120 दिन शुरू होने के साथ ही अपनी कन्फर्म टिकट किसी न किसी ट्रेन के लिए आरक्षित करा लेते थे। अब उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे यात्रियों को अब यात्रा दिवस से 60 दिन शेष रहने पर ही रेलवे द्वाराआरक्षित टिकट जारी किए जाएंगे। अर्थात अब 4 के बजाय 2 माह पहले ही मेल, एक्सप्रेस ट्रेन की टिकट बुक हो पाएगी। इस आशय का आदेश रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर, पैसेंजर मार्केटिंग संजय मनोचा ने 16 अक्टूबर को दी। इसकी पुष्टि एसईसीआर बिलासपुर के जनसंपर्क विभाग ने भी की है। संशोधित आदेश के अनुसार अग्रिम आरक्षण अवधि का लाभ 1 नवंबर 2024 से यात्रियों को मिलेगा। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह परिवर्तन रेलवे को वास्तविक यात्रा मांग की बेहतर जानकारी देने व विशेष ट्रेनों की पहले से योजना बनाने में मदद के लिए किया है। 61 से 120 दिन की अवधि में किया गया लगभग 21 प्रतिशत आरक्षण रद्द हो रहे थे। इसके अलावा, 5 प्रतिशत यात्री अपने टिकट रद्द नहीं कर रहे थे और न ही यात्रा कर रहे थे।