Chhattisgarh
रेल्वे कर्मचारियो को चाकू दिखाकर डराने धमकाने वाले आरोपियो पर पुलिस का प्रहार

बिलासपुर ,तारबाहर-दिनांक 09.04.2025 के रात्रि में चेक गस्त डियूटी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि तारबाहर अंडरब्रीज के पास सार्वजनिक स्थान पर दो व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर चाकू को लहरा कर डियूटी आने जाने वाले रेल्वे कर्मचारियो को डरा धमका रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार द्वारा हमराह स्टाफ के तत्काल मौके पर पहुचा तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग रहा था जिसे घेराबंदी कर दौडाकर पकडा गया। आरोपी प्रदीप गोड एवं विकास बंजारे के कब्जे से एक-एक नग धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार, सउनि संजय शर्मा आर. गोविंद शर्मा, राजेश श्रीवास का विशेष योगदान रहा।