रेलवे बोर्ड: बिलासपुर मंडल के 10 स्टेशनों में कल से रुकेंगी एक्सप्रेस ट्रेन
रेलवे बोर्ड ने टाटानगर-इत वारी-टाटान गर एक्सप्रेस का अकलतरा स्टेशन में, हीराकुंड एक्सप्रेस का बुढार स्टेशन में, सांतरागाछी -जबलपुर-सांतरागाछी, हमसफ़र एक्सप्रेस का अनुपपुर स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस का घुटकु स्टेशन में, दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का करगी रोड स्टेशन में, बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस का खोडरी स्टेशन में, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन में तथा हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन, नर्मदा एक्सप्रेस का जैतहरी स्टेशन में, उत्कल एक्सप्रेस का चंदिया रोड स्टेशन में, सारनाथ एक्सप्रेस का उमरिया स्टेशन में तथा बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का उमरिया एवं बीरसिंहपुर स्टेशनों में स्टाॅपेज के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये सभी ट्रेनें 6 से लेकर 9 मार्च के बीच इन स्टेशनों में रुकने लगेगी।
ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर-इत वारी-टाटान गर एक्सप्रेस का अकलतरा स्टेशन में स्टॉपेज टाटानगर एवं इतवारी से 6 मार्च को छूटने वाली ट्रेन में होगा। इतवारी एक्सप्रेस 18.09 बजे पहुंचकर 18.11 बजे और टाटानगर एक्सप्रेस सुबह 8.59 बजे पहुंचकर 9.01 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 20807 / 20808 विशाखापट्ट नम-अमृतसर- विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस का बुढार स्टेशन में स्टॉपेज विशाखापट्टनम से 7 मार्च एवं अमृतसर से 5 मार्च को छूटने वाली ट्रेन में होगा।
ट्रेन नंबर 20828 / 20827 सांतरागाछी -जबलपुर-सा ंतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस का अनुपपुर स्टेशन में स्टॉपेज सांतरागाछी से 8 मार्च एवं जबलपुर से 9 मार्च को छूटने वाली ट्रेन में होगा। जबलपुर एक्सप्रेस 9.51 बजे पहुंचकर 9.53 बजे और संतरागाछी 00.44 बजे पहुंचकर 00.46 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 18234 /18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलास पुर नर्मदा एक्सप्रेस का घुटकु में स्टॉपेज बिलासपुर से 9 मार्च एवं इंदौर से 8 मार्च को छूटने वाली ट्रेन में होगा। बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस एक्सप्रेस घुटकू स्टेशन 12.16 बजे पहुंचकर 12.18 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकपुर-दुर्ग एक्सप्रेस का करगीरोड स्टेशन में स्टॉपेज दुर्ग एवं अम्बिकापुर से 8 मार्च को छूटने वाली ट्रेन से होगा। दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस करगीरोड स्टेशन 00.14 बजे पहुंचकर 00.16 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलास पुर एक्सप्रेस का खोडरी में स्टॉपेज बिलासपुर से 9 मार्च एवं भोपाल से 8 मार्च को छूटने वाली ट्रेन से होगा। बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस खोडरी स्टेशन 23.52 बजे पहुंचकर 23.54 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 18237/18236 कोरबा-अमृ तसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बिल्हा में स्टॉपेज कोरबा से 9 मार्च एवं अमृतसर से 7 मार्च को छूटने वाली ट्रेन से होगा।
कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिल्हा स्टेशन 14.38 बजे पहुंचकर 14.40 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 18250/18249 कोरबा-राय पुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा में स्टॉपेज 9 मार्च से होगा। कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस बिल्हा स्टेशन 8.51 बजे पहुंचकर 8.53 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलास पुर नर्मदा एक्सप्रेस 6 मार्च से मंडल के जैतहरी स्टेशन में रुकेगी। बिलासपुर-इंदौर, जैतहरी स्टेशन 14.16 बजे पहुंचकर 14.18 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 6 मार्च से चंदिया रोड स्टेशन में रुकेगी। पुरी-योगनगरी ऋषिकेश, चंदिया रोड स्टेशन 19.50 बजे पहुंचकर 19.52 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 15159 /15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 6 मार्च से मंडल के उमरिया स्टेशन में रुकेगी। छपरा-दुर्ग, उमरिया स्टेशन 22.09 बजे पहुंचकर 22.11 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासप ुर एक्सप्रेस 6 मार्च से बीरसिंहपुर एवं उमरिया स्टेशनों रुकेगी। ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा, बीरसिंहपुर स्टेशन 23.54 बजे पहुंचकर 23.56 बजे, उमरिया स्टेशन 00.20 बजे पहुंचकर 00.22 बजे रवाना होगी।
दो स्टेशनों में दो एक्सप्रेस रुकेगी
मंडल के दो रेलवे स्टेशन उमरिया और बिल्हा में दो-दो एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है। इनमें बिल्हा में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के अलावा हसदेव एक्सप्रेस और उमरिया रेलवे स्टेशन में सारनाथ एक्सप्रेस के अलावा बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया गया है। जितने स्टेशन हैं उनमें अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के भी स्टापेज की मांग की जा रही है। लेकिन इनका प्रस्ताव जोन से बोर्ड को नहीं भेजा गया है। आने वाले महीने में हो सकता है कुछ और ट्रेनों का स्टापेज बढाया जाए।