
रुपए की मांग कर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी पति गिरफ्तार
आरोपी पति नरेश कश्यप उम्र 35 वर्ष निवासी केसला को दिनाँक 12.06.23 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपी के विरुद्ध अप. क. 253/2023 धारा 498ए,306 भादवि पंजीबद्ध
जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका राधिका कश्यप उम्र 27 वर्ष निवासी केसला थाना पामगढ़ की मृत्यु दिनांक 25.08.2022 को सिम्स अस्पताल बिलासपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई मर्ग इंटीमेशन कायम जांच कार्यवाही में लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा व्हिसरा प्रिजर्व कर रासायनिक परीक्षण कराने की सलाह दिये जाने पर उक्त व्हिसरा का परीक्षण कराया गया। व्हिसरा परीक्षण रिपोर्ट में कीटनाशक का सेवन करने से मृत्यु होना लेख किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के परिजनों एवम स्वतंत्र सक्षियो का कथन लिया गया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतिका को उसका पति नरेश कश्यप हमेशा जुआ खेलने व शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था जिससे तंग आकर मृतिका जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 253/23 धारा 498ए,306 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया
महिला पर घटित अपराध की, प्रकरण को गंभीरता से देखते हुये आरोपी मृतिका के पति नरेश कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक सनत कुमार मांत्रे, स उ नि रामदुलार साहू, आरक्षक संदीप डहरिया,अनुज खरे,रोहित साहू,टिकेश्वर राठौर,सैनिक संतोष सिंह की सराहानीय भूमिका रही है।