जगदलपुर inn24( रविंद्र दास )रिलायबल स्मार्ट ब्रेन अकैडमी बस्तर संभाग का एकमात्र एकेडमी है जो जगदलपुर शहर के रमैया वार्ड स्थित आकांक्षा होटल के बाजू में स्थित है, इस एकेडमी में 4 साल से 16 साल के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है ,यह संस्था iso से पंजीकृत संस्था है ,
संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती प्रीति महापात्र ने बताया कि यह संस्था पूरी तरह पंजीकृत संस्था है .और यहां पर पूरी तरह वैज्ञानिक वैदिक भारतीय तकनीक एवं पद्धति द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है,, जो कि 4 माह का कोर्स होता है स्मार्ट ब्रेन अकादमी के कोर्स का फीस न्यूनतम ₹8000का होता है ,जो अन्य शहरों की अपेक्षा बहुत कम है श्रीमती महापात्र ने बताया कि हमारे द्वारा सभी स्कूलों में जाकर स्कूलों के प्राचार्य से संपर्क किया जाता है, तत्पश्चात लिखित में संबंधित स्कूल के प्राचार्य द्वारा स्वीकृती दी जाती है तत्पश्चात उक्त स्कूलों के बच्चों का प्रतियोगिता कराया जाता है जो बच्चा प्रतियोगिता में सफल होता है उन्ही बच्चों को इस संस्थान में प्रवेश दिया जाता है , संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीति महापात्र ने बताया हमारे संस्थान में आध्यात्मिक पूर्ण वैज्ञानिक पद्धति से प्रशिक्षण दिया जाता है, हम हमारे संस्थान में बाहर से प्रशिक्षक बुलाते हैं जो की हमारे संस्था के बच्चों को प्रशिक्षित करते हैं.. इन्होंने आगे बताया हमारे यहां प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों में आईक्यू बढ़ जाता है ,पढ़ाई में अच्छे रिजल्ट आते हैं बच्चे की कैपचरिंग पावर बढ़ जाती है जिससे वह किसी भी चीज को जल्दी से सीख लेता है ,,स्मरण शक्ति बढ़ जाती है ,बच्चे की निर्णय लेने की क्षमता बढ़ जाती है, रचनात्मक कार्यों में अपने आप रूचि बढ़ जाती है आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है भावनात्मक स्थिरता में वृद्धि होती है, हम इस पद्धति द्वारा बच्चे की मानसिक क्षमता का विकास करते हैं जिससे हमारे संस्थान में प्रशिक्षण लेने वाले बच्चे की ज्ञानेंद्रियां की शक्ति प्रगति होती है ,इस विधा को बच्चे अगर सीख ले तो उनका तीसरा नेत्र खुल जाता है विकास होता है और उसने आसपास कोई भी चीज वस्तु होने का आभास हो जाता है, हमारे यहां प्रशिक्षण लेने वाले बच्चे बंद आंखों से भी विभिन्न गतिविधियों जैसे रंग पहचानना पढ़ना आकार पहचानना रंग भरना बंद से ही किसी वस्तु को पहचान करना एवं सवाल को हल करना इत्यादि आसानी से कर लेते हैं बच्चा पढ़ाई में तेज होने के साथ-साथ ही खेलकूद रचनात्मक सूज भुज संगीत एवं अन्य विधाओं में भी आसानी से पारंगत हो जाता है इस संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीति महापात्र का कहना है पुरे बस्तर संभाग में यह संस्था मात्र जगदलपुर शहर में स्थित है, उनका कहना है कि हमारे संस्थान में पेरेंट्स अपने बच्चों का प्रवेश अपनी स्वीकृति अपने बच्चों के भविष्य को लेकर निर्णय लेते हैं हमारे संस्थान में किसी के साथ भी कोई जोर जबरदस्ती नहीं किया जाता जिसे अच्छा लगता है वह स्वयं अपने बच्चों को हमारे संस्थान में भेजता है आगे उन्होंने बताया कि जगदलपुर शहर आए दिन बड़े शहरों का रूप ले रहा है और आज के जनरेशन के बच्चे मोबाइल टीवी यह सब में ज्यादा आकर्षित होते हैं इसलिए ऐसे बच्चों को इस एकेडमी में भेजना चाहिए जिससे उनका ब्रेन दिमाग का विकास हो सके!