रास्ता रोककर लूट करने वाला फरार 01 आरोपी को जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी कुमार ऊर्फ रोबोट उम्र 20 वर्ष निवासी पुटपुरा थाना जांजगीर आरोपी द्वारा अपने 01 अन्य साथी के साथ मिलकर 20,000/रु का लूट किया गया था आरोपी द्वारा लूट कारित कर घटना दिनांक से अपने साथी सहित था फरार आरोपी के कब्जे से बरामद (01) लूट का शेष नगदी 1000/रुपया (03) एक नग मोबाइल (02) घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 431/23 धारा 394,341,34 भा द वि के तहत की गई कार्यवाही प्रकरण के 01 अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता तलास जारी है*

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29/06/23 को प्रार्थी अजय कुमार कुशवाहा निवासी बनारी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 29.06.23 को शाम के समय राशन लेने पुटपुरा गया हुआ था जो वापस आते समय रास्ते *पुटपुरा नाला के पास पुटपुरा निवासी कुमार ऊर्फ रोबोट और उसका एक अन्य साथी प्रार्थी के मोटर सायकल को सामने से रोककर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए चाकू दिखाकर डराते हुए प्रार्थी के पेंट के जेब में रखे 20,000/रूपये को लूट कर ले गए है* की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 431/23 कायम कर विवेचना किया गया।
आरोपियों द्वारा घटना घटित कर अपने सकुनत से फरार था जिसकी लगातार पता तलाश किया जा रहा था*। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि कुमार उर्फ रोबोट अपने घर पुटपुरा आया हुआ है की सूचना पर आरोपी के निवास स्थान पर *घेराबंदी कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्रार्थी से 20,000/रूपए लूट करना अपना जुर्म स्वीकार किया* आरोपी द्वारा अपने मेमोरंडम में लूट किए 20 हजार को आपस में 10-10 हजार रुपए बांटना तथा *बटवारा 10 हजार रुपए में से 09 हजार खर्च करना बताया* जाने से आरोपी के कब्जे से लूट की रकम में से *बचा हुआ 1,000/ रूपए को ग्वाहों के समक्ष बरामद किया गया* शेष रकम को खर्च करना बताया। प्रकरण के *एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता तलास जारी है
आरोपी कुमार ऊर्फ रोबोट उम्र 20 वर्ष निवासी पुटपुरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत को गिरफ्तार कर दिनांक 06.08.23 को न्यायिक भेजा गया हैं*।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णो, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी व अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *