Chhattisgarh

राष्ट्र के निर्माण में मजदूर की अहम् भूमिका..वेदवती कश्यप

जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)1 मई श्रमिक दिवस भानपुरी में मनाया गया ,इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप ने कहा मजदूर दिवस के इस अवसर पर मजदूरों की कड़ी मेहनत से देश का विकास हो रहा है राष्ट्र निर्माण में मजदूरों की अहम भूमिका निधारित करते हैं बस्तर जनपद अध्यक्ष टिकेश्वरी मंडावी ने कहा श्रमिक दिवस के सम्बन्ध में कहा श्रमिक को के वजह से देश का निर्माण संभव है बिना श्रमिकों के बगैर राष्ट्र निर्माण सोचना भी बेमानी होगी बस्तर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती टिकेशवरी मंडावी ने कहा कि
पूरे विश्व में पहली बार दैनिक कार्य के घंटे निर्धारित करने की मांग को लेकर अमेरिका के शिकागो में मजदूरों ने आंदोलन किया जहां पुलिस की गोलीबारी से सैकड़ो मजदूर शहीद हुए। उनके इसी बलिदान के फल स्वरुप आज हम सभी को प्रतिदिन 8 घंटे के कार्य का निर्धारण मिला है ,तथा आज भी हम सभी श्रमिकों के सामने अनेक समस्याएं हैं ,जिनका विरोध करना आवश्यक है।
बस्तर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती टिकेशवरी मंडावी
ने श्रमिक दिवस की महत्व को बताते हुए कहा कि आज भी श्रमिक कहीं ना कहीं किसी रूप में शोषित होते आ रहे हैं जिनकी खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करना आवश्यक है। आज़ के इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान जनपद सदस्य भूषण गुप्ता सरपंच संतोष बघेल कांता कश्यप काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं मजदूर उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *