
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बांकी मोंगरा ने सामाजिक समरसता के लिए, मनाया शाखा मे रक्षाबंधन उत्सव….
येन बद्दो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबला।
तेन त्वां अनुबध्नामि रक्षे मा चल मा चलः।
कोरबा – जिले के बांकी मोंगरा क्षेत्र अंतर्गत सम्पूर्ण भारत में पूरा हिन्दू समाज यह रक्षाबंधन पर्व अति उत्साह एवं आनन्द से मनाता है। प्रमुख रूप से बहिनें भाइयों को राखी बांधती हैं। भाई इसके उपलक्ष्य में बहन को कुछ धन देता है। ऐसा विश्वास है कि, बहन की राखी अर्थात रक्षा सूत्र भाई की रक्षा करती है। बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है। उपरोक्त परम्परा सामान्यतः समाज में प्रचलित हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिन्दू समाज के इस गौरवशाली एवं भावनाप्रधान पर्व को व्यक्तिगत स्तर के स्थान पर सामाजिक स्तर पर मनाने की परम्परा डाली है। स्वयंसेवक समाज के उन बन्धुओं से इस पर्व पर सम्पर्क करते हैं, जो दुर्भाग्य से अपने समाज के बहुत दिनों से बिछुड़े रहे हैं। राखी बांधते हुए हम गीत गाते हैं।संगठन सूत्र में मचल-मचल, हम आज पुनः बँधते जाते। माँ के खण्डित-मण्डित मन्दिर, का शिलान्यास करते जाते।हम स्वयंसेवक राष्ट्र के दुश्मनों और राष्ट्रद्रोहियों से राष्ट्र की रक्षा के संकल्प लेते हैं । राष्ट्र सेवा में लगे, फौजियों, सफाई वीरों आदि को उनकी रक्षा की कामना करते हैं। समाज में समरसता के भाव बना रहे।इसी भाव को लेकर आज कटघोरा खण्ड के बांकी मोंगरा के मैगजीन मैदान में संचालित वीरनारायण सिंह बाल शाखा के स्वयंसेवकों ने रक्षाबंधन उत्सव को बड़ी धूम धाम से मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि रंजन कुमार वर्मा वक्ता श्याम सिंह, (खण्ड कार्यवाह) कटघोरा। अतिथि परिचय व सूचना बृजेश सिंह अधिवक्ता ने कराया।