Chhattisgarhछत्तीसगढ

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के पदाधिकारियों ने किया संविधान के प्रस्तावना का वाचन

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती देश में भारतीय संविधान को अंगीकार किए जाने के 76 वीं वर्षगांठ पर सक्ती में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग सक्ती जिला ईकाई के पदाधिकारियों ने संविधान दिवस मनाया। इस मौके पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड स्थित अंबेडकर चौक पर स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए उन्हें नमन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के पदाधिकारियों ने भारतीय संविधान की आत्मा कहे जाने वाले उसकी प्रस्तावना का वाचन किया और संविधान के उच्च आदर्शों को समाज में स्थापित कर बेहतर भारत के निर्माण का संकल्प लिया। इस मौके पर रेवती नंदन पटेल, उदय मधुकर, श्रीमती मांडवी साहू, डिनेश्वरी बरेठ, फागू लाल कुर्रे, टेमर सरपंच चंद्रकुमार सोनी, रामनरेश यादव , सुरेश खुंटे, योम प्रकाश लहरे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।