राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग एक पारिवारिक संगठन … अधिवक्ता चितरंजन पटेल
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय एक परिवार की भांति कार्य करने वाला संगठन है यह बात राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय योग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता के चितरंजय पटेल ने आज संगठन के महिला मंच की प्रदेश सचिव रतन मिरी को जन्मदिवस पर बधाई देते हुए कहा कि हमारा संगठन एक परिवार की भांति कार्य करता है जहां समाज सेवा की कार्यों के साथ संगठन के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य एवं पारिवारिक सदस्यों की तरह प्रेम स्नेह बरकरार है ।
आज संगठन के नियमित बैठक के दरमियान के प्रदेश महिला सेल के प्रदेश सचिव रतन मिरी के जन्म दिवस पर केक काट कर उन्हें बधाई दी गई है । साथ ही संगठन के जिला अध्यक्ष महेंद्र बरेठ, उदय मधुकर एवं योम लहरे, फागुलाल कुर्रे, रेवती नंदन पटेल,मांडवी साहू, राजकुमारी चंद्र, अनिता पटेल आदि के साथ प्रदेश महासचिव आचार्य कौशलेंद्र महाराज ने भी बधाई दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इन पलों में संगठन के अलावा राजनीतिक हस्तियों में अर्जुन राठौर के साथ सामाजिक व्यक्ति भी शामिल रहे।