राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन हेतु बस्तर के पेंशनर भी पहुंचे दिल्ली..
आचार संहिता के कारण धरना प्रदर्शन स्थगित किंतु शासन तक मांग पत्र पहुंचाने में मिली कामयाबी
जगदलपुर inn24 (रविंद्र दास) मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 ( 6 ) को विलोपित नही किया जाएगा ,तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा ।
उक्त बातें भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री एवम बस्तर संभाग के अध्यक्ष राम नारायण ताटी ने कही ।
श्री ताटी ने छत्तीस गढ़ सरकार द्वारा पेंशनरों के महंगाई राहत को जुलाई 23 के जगह मार्च 24 की स्थिति में दिए जाने के आदेश पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की । इसी तरह अन्य मांगों में पेंशनर्स की मृत्यु के बाद नियमित कर्मचारियों की तरह 50,000 हजार रुपए अनुग्रह राशि स्वीकृत करने एवम पेंशनरों के लिए प्रत्येक माह पेंशन के साथ 2000 रुपए चिकित्सा भत्ते की मांग भी शासन से की ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिबंध के बावजूद देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पेंशनर यहां उपस्थित हुए हैं निश्चित रूप यह हमारे आंदोलन की सफलता है ।
सभा को गीता भारद्वाज, पूरन सिंह पटेल ,बदायूं के सागर जी एवम सुरेश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया ।
आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र नामदेव जी ने किया।
बस्तर संभाग से दिल्ली धरना स्थल जंतर मंतर में आर एन ताटी,शिव प्रताप सिंह ठाकुर , पी एस ठाकुर, टी आर साहू ,दिनेश सतमन ,शंभू नाथ देहारी,दिवाकर प्रसाद द्विवेदी ,सदारम ठाकुर ,सुंदर लाल नेताम ,कांकेर से ओ पी भट्ट ,राधिका सिरोजियां ,सुखदेव कोडोपी ,बसंत कुमार गुप्ता,सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ,रामशरण जैन ,शिव सिंह भदौरिया ,किशोर सिंह ठाकुर ,नारायण जैन ,सुरेंद्र सिंह ठाकुर ,गंगाराम साहू , भरत राम मंडावी ,एवम मोहन सेनापति मौजूद थे ।