ChhattisgarhKorba

राष्ट्रीय एकता दिवस पर कोरबा पुलिस ने स्कूल में आयोजित किए विविध कार्यक्रम,स्कूली बच्चों ने बढ़चढ कर लिया हिस्सा 

ओमकार यादव

राष्ट्रीय एकता दिवस पर कोरबा पुलिस ने स्कूल में आयोजित किए विविध कार्यक्रम,स्कूली बच्चों ने बढ़चढ कर लिया हिस्सा..

कोरबा – आज ३१ अक्टूबर को भारत के स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के सर्वमंगला पुलिस द्वारा ग्राम पड़निया स्थित स्कूल में कुर्सी दौड़, चित्रकला, रंगोली,निबंध और वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मौसम खराब होने के बावजूद क्षेत्रवासियों में आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। स्कूली बच्चों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में अपने विचार रखें इसके अलावा स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वरिष्ठ जनों ने भी सरदार वल्लभभाई वल्लभ भाई पटेल को लेकर अपने विचार साझा किया। देश को आजादी दिलाने के साथ साथ आजादी के बाद देश को स्थिरता और आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए उनके ऐतिहासिक योगदान पर भी चर्चा की गई। सर्वमंगला पुलिस द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल सभी जनों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के पश्चात स्कूलों बच्चों को पुलिस द्वारा भोजन कराया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव, सरपंच,एवं गणमान्य जन शामिल रहें।