Chhattisgarh

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन शिविर टीओटी ट्रेनिंग कैंप में छत्तीसगढ़ का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

सतपाल सिंह

KB Automobile kusmunda korba

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन शिविर टीओटी ट्रेनिंग कैंप में छत्तीसगढ़ का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

A little step school for kids

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन तथा उड़ीसा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नेतृत्व में महात्मा गांधी अकैडमी शतावर भुवनेश्वर उड़ीसा में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टोट ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ तथा झारखंड के 39 बेस्ट आपदा मित्रों का चयन मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से रवि कुमार कोमरे, योगेश्वर कुमार सिन्हा, पुष्पेंद्र कुमार साहू, अनसुइया साहू, प्रीति टंडन, मंजू यादव, माहेश्वरी ढीमर, तीरथ यादव, चंद्रहास साहू, समीर वर्मा, द्वारका टंडन, छम्मन साहू, कालेश्वर कुमार, गुणवंत नायक, रामधर बघेल, चंद्रभान जोशी, निलेश साहू, टोकन लाल राजवाड़े, सूर्यकांत जोशी ने मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग प्राप्त किया। इस ट्रेनिंग में फायर सेफ्टी रेस्क्यू, वाटर रेस्क्यू, सीपीआर, सीबीआरएन, फिजिकल एसेसमेंट,, आईएफडी, पेशेंट मूविंग एंड लिफ्टिंग होरिजेंटल एंड वर्टिकल थ्री लूप, स्लाइडर रेस्क्यू, बाढ़ भूकंप, सुनामी , भूस्खलन से बचने तथा फर्स्ट स्टेट के रूप में सुरक्षा करने, लाइन सर्च हीलिंग सर्च, डिजास्टर प्रिपेरेडनेस इत्यादि ट्रेनिंग दिया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी इंस्ट्रक्टर आपदा मित्रों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।