AAj Tak Ki khabarChhattisgarhRaipurTaza Khabar

रायपुर रेलवे स्टेशन बंद, अब इस तारीख तक बिलकुल नहीं होगी ट्रेनों की आवाजाही, विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रायपुर आरवीएच के बीच दूसरी रेल लाइन का कार्य जारी तीव्र गति से जारी हैं लिहाजा लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर स्टेशन को अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया हैं। रेलवे विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक़ आने वाले 10 मई तक अब रायपुर रेलवे में ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हैं। रायपुर रेलवे ने 0771-2252-500 नंबर जारी करते हुए कहा हैं की इस नंबर पर कॉल कर आधिकारिक जानकारी हासिल की जा सकती हैं।

रेलवे ने बताया हैं की आने वाले 10 मई तक रायपुर के बजाये उरकुरा स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव किया जाएगा। इससे पहले जारी सूचना में बताया गया था की रेलवे ने 20 लोकल, पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं। इसी तरह 65 से अधिक स्पेशल और एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त 25 से अधिक ट्रेनें विलम्ब से रवाना होगी। दरअसल रायपुर यार्ड की आधुनिकीकरण का कार्य 4 मई से शुरू होगा लिहाजा आने वाले 10 मई तक ट्रेनों की आवाजाही को बंद रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *