ChhattisgarhCrime

रायगढ़: खुद को IB का अफसर बताकर महिलाओं को बनाता था शिकार, फिर करता था ऐसा काम…

मेट्रीमोनियल साइट पर खुद को आईबी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का अफसर उल्लेख कर तथा फेक आईडी बनाकर कामकाजी और नौकरीपेशा महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाकर ठगी करने वाले आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने सायबर सेल की संयुक्त टीम के साथ दिल्ली से गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा है।

आपको बता दे की धरमजयगढ़ क्षेत्र की एक शासकीय सेवक महिला को आरोपी रोहित लकड़ा उर्फ इन्द्रनाथ जाड़ी उम्र 35 वर्ष निवासी नारायणपुर माधव टोली चौकी आरा थाना जशपुर के द्वारा मेट्रिमोनी साइट पर खुद को आईबी का अधिकारी बताकर महिला से नजदीकियां बढाई और बाद में शादी रचाया जो महिला से अलग अलग बहानो से लगभग 30 लाख रूपये की ठगी करके भाग गया जिसके बाद महिला की रिपोर्ट पर धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 419,420,376 के तहत केस दर्ज किया है तथा आज रिमांड पर भेजा है।

आरोपी के पास से पुलिस का एक एक फर्जी आई कार्ड,22 लाख की स्कोडा कार को जप्त भी किया है। जांच के दौरान पुलिस ने बताया की आरोपी कई महिलाओं के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था जिसमे गुडगांव पंजाबीबाग,दिल्ली,कोलकाता,गुवाहाटी,मुंबई,जबलपुर,कुनकुरी,धनबाद,अनुपपुर धरमजयगढ़ सहित कुल 17 युवतियों से धोखाधड़ी करने की जानकारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *