Chhattisgarh

रामभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया एकदिवसीय रामायण व कार्तिक महोत्सव

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर 

ग्राम पंचायत सकरेली बा. अंतर्गत समीपस्थ ग्राम- बरपेल्हाडीह में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिनांक 14/11/2024 को एकदिवसीय रामायण व कार्तिक महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें आस-पास के लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का आगाज शाम 04.00 बजे से रंगोली प्रतियोगिता के साथ किया गया, जिसमे कुल 45 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए और अलग-अलग भाव, सन्देश को दर्शाते हुवे रंगोली बनाया। इसके पश्चात आरती थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमें 42 प्रतिभागियों ने आकर्षक और कलात्मक रूप से थालियों को सजाया। एकदिवसीय रामायण कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्रीराम जी

की सामूहिक आरती किया गया एवं पूजा-अर्चना किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती कमलेश जांगड़े ( सांसद, लोकसभा जांजगीर) व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अमित राठौर जी (विधायक प्रतिनिधि, सक्ति) ग्राम पंचायत सरपंच अनिता-गेंदराम जांगड़े जी, दुलीचंद साहू प्राचार्य ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, बंशीधर खांडे जी, डॉ. धीरेन्द्र खूंटे, रोहित यादव, गेंदराम मनहर, संतोष राठौर, दीपक ठाकुर, फिरतराम साहू, मनोज राठौर, सावन गुजराल, सहित अन्य गणमान्य लोग सम्मिलित हुवे। कार्यकारिणी समिति द्वारा निर्धारित मानस गायन प्रतियोगिता में प्रथम- लोकेश मानस पार्टी भेंगारी, द्वितीय- खगेश्वर मानस पार्टी केसला, तृतीय- रामकुमार मानस पार्टी डेरागढ़ , चतुर्थ मया मानस पार्टी बस्तीबाराद्वार, पंचम स्थान रामकुमार मानस पार्टी पलाड़ी वालो ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन उत्तम पटेल, पुष्कर सिंह राज, कन्हैयालाल कंवर, अजय कंवर, राधेश्याम पटेल द्वारा किया गया साथ ही कार्यक्रम की सफलता में समस्त ग्रामवासियों, युवा टीम, मानस मंडली, आगन्तुक एवं पुरस्कार सहित दानदाताओं का विशेष योगदान रहा उनके लिए कार्यकारिणी समिति ने सभी सहयोगियों के आभार प्रदर्शित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *