रात तो रात, दिन में भी भारी वाहनों को नही दिख रहे सड़क में बैठे मवेशी, ट्रेलर की चपेट में आने से गाय की मौत आक्रोशित भूविस्थापित ने रुकवाया भारी वाहन
ओमकार यादव

रात तो रात, दिन में भी भारी वाहनों को नही दिख रहे सड़क में बैठे मवेशी, ट्रेलर की चपेट में आने से गाय की मौत..
आक्रोशित भूविस्थापित ने रुकवाया भारी वाहन..
कोरबा – प्रदेश की हर सड़क बारिश में गौठान बनी हुई है, सरकारी अव्यवस्था की वजह से मवेशी 24 घंटे सड़को पर बैठे हुए है,जिससे दुर्घटनाएं भी घट रही है। इन दुर्घटनाओं मवेशियों की जान जा रही है। कभी कभी दुपहिया चारपहिया वाहन भी हादसों का शिकार हो रहे हैं।
इसी कड़ी में कोरबा जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर आज रविवार की सुबह तकरीबन 6:30 बजे सर्वमंगला मंदिर के पीछे रेलवे स्टेशन ब्रिज से थोड़ी दूर पहले कनवेरी की ओर से आ रही ट्रेलर (CG 13 AY 3502) ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क में बैठी एक गाय को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त श्रमसेवा भूविस्थापित कामगार संगठन के सदस्य गोविंदा सारथी वहां से गुजर रहे रहे थे, जिन्होंने ट्रेलर को रूकवाया, चालक ट्रेलर खड़ी कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद भारी वाहनों की आवजाही को बंद कर दिया, गोविंदा का कहना है की इस मार्ग पर भारी वाहनों की बड़ी आवाजाही रहती है,जिनकी रफ्तार भी बेहद अधिक होती है,जिससे आए दिन हादसे हो रहे है,खासकर मवेशियों इनकी चपेट में आ रहे हैं,ऐसे में एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन को चाहिए की इस मार्ग पर भारी वाहनों की ओवर स्पीड रोकने तत्काल उपाय करें। इधर घटना की सूचना पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने तत्काल अपने व एसईसीएल के अधिकारियों से बात कर घटना की सूचना देते हुए भूविस्थापित की मांग – जिसमें भारी वाहनों की स्पीड नियंत्रित करने सूचना पटल लगाने, स्ट्रीट लाइट लगाने, मवेशियों को सड़क से हटाने, स्पीड ब्रेकर बनाने इत्यादि बातो का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद भारी वाहनों का परिचालन फिर से शुरू हुआ। सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी ने मृत गाय को सड़क से उठवाया और उसका अंतिम संस्कार करने ले गए। आपको बता दें सर्वमंगला कनवेरी मार्ग में बीते एक माह में ही दर्जनों गाय,बैल और भैंसों की भारी वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई है। इस दिशा में जल्द से जल्द सार्थक उपाय ही ऐसे हादसों पर विराम लगा सकती है। ओमकार यादव को ग्राउंड रिपोर्ट.. लिंक पर जाकर देखे जिले की वीडियो खबर.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=00ZbrDSVRs7HcliL

