ChhattisgarhJanjgir Champa

रात्रि में रास्ता रोककर लूट करने वाले 03 अरोपियों को किया गिरफ्तार सारागांव पुलिस की कार्यवाही

आरोपीगण (01) करण टंडन उम्र 20 साल (02) धनेश्वर टंडन उम्र 20 साल (03) धीरेन्द्र सूर्यवंशी उम्र 19 साल सभी निवासी ग्राम हथनेवरा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा आरोपियों के कब्जे से लूट का संपत्ती बरामद 02 नग मोबाईल एवं नगदी 200 / रूपया आरोपियों के विरूद्ध धारा 394, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31.08.23 के रात्रि 11.30 बजे प्रार्थी कमलेश कोसले उम्र 22 साल निवासी दोमोहानी वार्ड न. 43 बिलासपुर थाना तोरवा जिला बिलासपुर अपने साथी अमित सोनवानी, छत्रपाल बघेल के साथ मोटर सायकल से ग्राम गतौरा से रायगढ़ जा रहे थे तभी नेशनल हाईवे 49 महाराज ढाबा सारागांव के पास में आरोपीगण करण टंडन, धनेश्वर टंडन और धीरेन्द्र सूर्यवंशी तीनो लोग *प्रार्थी के मोटर सायकल को हाथ देकर रोके और चाबी निकालकर प्रार्थी एवं उसके साथी अमित सोनी को थप्पड मारे और प्रार्थी का नोकिया मोबाईल कीमती 11,000रू. एवं जेब मे रखे 200/रू. तथा अमित सोनवानी के जेब मे रखे विवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 10,000/ रू. को लूट कर मो.सा. की चाबी को फेककर वहां से भाग गये*। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सारागांव में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 121 / 23 धारा 394, 34 के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान मुखबीर सूचना मिला कि आरोपीगण ग्राम हथनेवरा में है, जिसको *घेराबंदी कर पकड़ा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जाने से आरोपियों को विधिवत् दिनांक 01.09.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया*।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. संजीव बैरागी, सउनि डी.एल. बरेठ, आर. सुनील रमन, आर. मोनू थापा, आर. आशूतोष कर्ष का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *