
जगदलपुर inn24 .बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर शहर के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य समापन संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना के
मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, चैंपियनशिप के अंतिम दिन आज अंडर-19 के सभी पाँचों वर्गों के फ़ाइनल मुक़ाबले खेले गये। जिसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर सहित यूनियन क्लब के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। मिश्रित युगल वर्ग का फ़ाइनल मुक़ाबला दुर्ग के एमवी अभिषेक और भव्या सिंह विरूद्ध यूनियन क्लब रायपुर के सौरव साहू और तनु चंद्रा के मध्य खेला गया। कड़े मुक़ाबले में 1 के मुक़ाबले 2 सेट जीत कर सौरव और तनु की जोड़ी ने जीत हासिल की। गर्ल्स सिंगल में तनु चंद्रा एवं हीरल चौहान दोनों रायपुर की खिलाड़ियों के मध्य फाइनल मुकाबला में तनुचंद्रा विजयी रहीं, गर्ल्स डबल्स के फ़ाइनल मैच में रायपुर की माही सेन और रासी मल्ल की जोड़ी ने यूनियन क्लब के हीरल चौहान और जयंतिका राठौर की जोड़ी को सीधे सेटों में हरा दिया।
ब्वायज सिंगल में दुर्ग के एमवी अभिषेक को हराकर रायपुर के रौनक चौहान चैंपियन बनें, बॉयज डबल्स के फ़ाइनल में एमवी अभिषेक और सौरभ साहू की जोड़ी ने यूनियन क्लब के अस्मित और बिलासपुर के मानस भट्टाचार्य को मात देकर राष्ट्रीय खेलों के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों के हाथों से विजेता- उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफ़ी, प्रमाण पत्र और नक़द पुरस्कार प्रदान किया गया..