मनेंद्रगढ़ :– विगत 20 अक्टूबर 2023 को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के रिटर्निंग ऑफिसर मूलचन्द चोपड़ा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर अभिलाषा पैकरा एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा चुनाव के लिए जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग होने वाले ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही. पैट मशीनों का प्रथम लेवल रेंडमाइजेशन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रों में ईवीएम एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों का उपयोग करने से पहले पारदर्शिता के लिए विभिन्न चरणों में मशीनों का रेंडमाइजेशन किया जाता है। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत ई.व्ही.एम आबंटन की प्रक्रिया पर उठने वाले सवालों और आपत्तियों की आशंका को खत्म किया जाता है। ईएमएस सॉफ्टवेयर से कंप्यूटर उपलब्ध सभी ई.व्ही.एम के नंबरों की सूची को दर्ज किया जाता है। फिर ईएमएस सॉफ्टवेयर अपने आप इन मशीनों को विधानसभाओं के बीच वितरित कर देता है। जिसके बाद कोई दल यह आरोप नहीं लगा सकेगा कि जानबूझकर कोई मशीन किसी विशेष विधानसभा अथवा बूथ में भेजी गयी है।
राजनीतिक दल के सदस्यों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराया गया। रैण्डमाइजेशन के पश्चात् प्रिन्ट आउट निकालकर सभी राजनीतिक दल के पदाधिकारियों से हस्ताक्षर कराने के बाद उन्हें इसकी प्रतियां प्रदान की गयी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उपस्थित राजनीतिक दल के सदस्यों को नामांकन फॉर्म से संबंधित जानकारी भी दी गयी।
इस अवसर पर राजनैतिक दल के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अशोक श्रीवास्तव, भाजपा से आशीष मजूमदार, आप पार्टी से राजेश भगवानी, विशेष सोनी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से आर्य राज डेविड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल कुमार सिदार, तहसलीदार नीरज कांत तिवारी, यादवेन्द्र कैवर्त, डीआईओ अभिजीत कौशिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।