
राजधानी में बीच सड़क पर खुलेआम बेचीं जा रही शराब, फ्लाई ओवर के नीचे टेंट लगाकर दिया जा रहा शराबियों को न्योता…
मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागू होने के बाद अनोखे नजारे सामने आ रहे है। राजधानी भोपाल में टेंट लगाकर शराब बेचीं जा रही है। इसके साथ ही मंदिरो से चंद कदमो की दूरी पर शराब बेचीं जा रही है। इतना ही नहीं भोपाल से फ्लाई ओवर के नीचे तम्बू लगाकर अवैध रूप से शराब बेचने का मामला सामने आया है। शराब बेचने के यह नजारे हैरान करने वाला है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहर में खुले आम सड़क किनारे टेंट लगाकर शराब बेचने वाली दुकानें पहले से ही थीं। जिसके बाद अब स्टेट बैंक चौराहा कोहेफिजा में कलेक्टोरेट के ग्रेट सेपरेटर के नीचे टेंट वाली तीसरी शराब दुकान भी खुल गई है। हैरान करने वाली बता यह है की इस दुकान के एक तरफ कोहेफिजा थाना है, और दूसरी तरफ लोकायुक्त प्रदेश मुख्यालय का कार्यालय है। लेकिन इसके बावजूद इस दूकान पर किसी की नजर नहीं पड़ी। वहीं नगर निगम ने भी इसे हटाने का प्रयास नहीं किया।
दरअसल, ये वही दुकानें हैं, जो धार्मिक स्थल से 100 मी. के दायरे में आने के कारण शिफ्ट की जानी है, लेकिन दुकान नहीं मिलने के कारण दुकानदार ग्रेड सेपरेटर के नीचे टेंट लगाकर शराब बेच रहा है। राजधानी भोपाल में टेंट लगाकर शराब बेचने का नजारा देखकर हर कोई हैरान हो गया है।