यूनिसेफ और एम.सी.सी.आर की मीडिया प्रशिक्षण एवं कार्यशाला चांपा में आज…

चांपा – विश्व के प्रतिष्ठित संस्थान संयुक्त राष्ट्र संघ की इकाई, यूनिसेफ़ छत्तीसगढ़ और एम.सी.सी.आर के संयुक्त तत्वाधान में ओम सिटी चांपा स्थित होटल रीत में आज 11 मई दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित है, इस प्रशिक्षण कार्यशाला में वक्ताओं के रूप में यूनिसेफ़ के वरिष्ठ अधिकारी, दिल्ली विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर। (पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग), सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वरिष्ट प्रोफेसर। (पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग), क्षेत्रीय अखबार के वरिष्ट सम्पादक आदि लोग उपस्थित रहेंगे। जो की पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर अपना विचार रखेंगे तथा पत्रकारिता की बारीकियों को समझाएंगे और प्रशिक्षित करेंगे।

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में जांजगीर- चांपा और सक्ती दोनो जिले के सभी विकासखंड के 40 पत्रकारों को प्रशिक्षित किया जावेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रेस क्लब चांपा ने अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा से 9425223218 पर या छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन जांजगीर चांपा जिलाध्यक्ष मूलचन्द गुप्ता से 9303129570 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *