Chhattisgarhछत्तीसगढ

युवा परदेशी खुंटे बने सक्ती जिले में भाजपा अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती भाजपा छत्तीसगढ़ बीते दिनों अपने संगठनात्मक ढांचे में बदलाव किया जिसके तहत आमाकोनी जैजैपुर निवासी युवा भाजपा नेता परदेशी खुंटे को सक्ती जिले में अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया है। इसके बाद से श्री खुंटे को पार्टी कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय नेताओं से बधाईयों का दौर जारी है। विदित हो कि परदेशी खुंटे जैजैपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा खुंटे के पति हैं। परदेशी खुंटे का क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग में काफी प्रभाव देखा जाता है। इसके पूर्व वे जैजैपुर ब्लाक ईकाई में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज से संबद्ध रहे हैं। परदेशी खुंटे के भाजपा अजा मोर्चा पद पर नियुक्ति से माना जा रहा है जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का भारतीय जनता पार्टी से जुड़ाव बढ़ेगा और पार्टी को मजबूती मिलेगी। इधर अपने नये दायित्वों को लेकर हुए बातचीत में उन्होंने अपने नये दायित्वों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने सक्ती जिले में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के संगठन को मजबूत बनाते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी की रीति एवं विचारों की जानकारी देकर पार्टी से जोड़ेंगे तथा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं छत्तीसगढ़ के विष्णु देव की सुशासन वाली सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ लोगों तक मिल सके इस दिशा में प्रयास करेंगे।