युवा पत्रकार संघ ने नगर पालिका बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा का किया सम्मान,दी बधाइयां
राजू सैनी


युवा पत्रकार संघ ने नगर पालिका बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा का किया सम्मान,दी बधाइयां
दिनांक 05/03/2025 को जिले के बांकीमोंगरा में युवा पत्रकार संघ के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि का सम्मान समारोह व बंधाई स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा को पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया , तत्पश्चात अध्यक्ष बनने के अवसर पर साल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया । इस दौरान अध्यक्ष पति विकास झा प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ , बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा , मंडल महामंत्री हनुमान पांडे का भी युवा पत्रकार संघ के द्वारा साल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह व स्वागत कार्यक्रम युवा पत्रकार संघ बांकीमोंगरा के कार्यालय जंगल साईड में आयोजित किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा के साथ प्रकाश झा , सुश्री कोमल झा आदि शामिल हुए जिनका युवा पत्रकार संघ के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान मंच में संबोधित करते हुए विकास झा ने कहां कि इन 5 सालों में हम सब मिलकर बांकीमोंगरा नगर पालिका को सर्वश्रेष्ठ नगर पालिका बनाएंगे , कुछ ही दिन बाद नगर में अब विकास कार्य तेजी से होगा । जिन – जिन लोगों की समस्या से संबंधित मांग किया जा रहा है उन्हें पुरा किया जाएगा , पत्रकारों के लिए भी पहल किया जाएगा । आज हम सबको युवा पत्रकार संघ के द्वारा यहां बुलाकर स्वागत व सम्मानित किये उनके लिए बहुत बहुत आभार और धन्यवाद शपथ ग्रहण के बाद यह पहला कार्यक्रम है जहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा को सम्मानित किया गया ।
युवा पत्रकार संघ बांकीमोंगरा के टीम में मुख्य रूप से संघ के संरक्षक नागेन्द्र सोनी , अध्यक्ष विकास सोनी , उपाध्यक्ष दिनेश देवांगन , सचिव राजकुमार साहु , सह सचिव आशीष नाहक , कोषाध्यक्ष खालिक अंसारी , कार्यकारिणी सदस्य सुनील दास , रुपेश महंत , अमर भारद्वाज , सदस्य राजेश सोनी , घासीदास , दीपक देवांगन , सानू विश्वकर्मा सहित आसपास के नगरवासी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में युवा पत्रकार संघ के नेतृत्व में अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा व विकास झा के द्वारा केक काटा गया ।