युवा दिवस पर युवोदय कोंडानार चैंप्स स्वयंसेवकों को दिया गया प्रशिक्षण
*युवा दिवस पर युवोदय कोंडानार चैंप्स स्वयंसेवकों को दिया गया प्रशिक्षण*
*कोण्डागांव, 13 जनवरी 2023/* युवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में युवोदय कोंडानार चैंप्स के स्वयंसेवकों को मानसिक रूप से सशक्त होकर अपनी जिम्मेदारी और गांव में उनकी भागीदारी के विषय में क्षमतावर्धन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। एक युवा किस प्रकार अपने गांव, जिले तथा राज्य के विकास में सहयोग देते हुए कार्य कर सकते हैं इसके संबंध में बताया गया। इस शिविर में स्वयंसेवकों को आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग और सोशल मीडिया के माध्यम से उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के तरीकों को सिखाया गया। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में युवोदय कोंडानार चैंप्स के जरिए जिले के युवाओं को सशक्त बना कर उनमें नेतृत्व का गुण विकसित कर सक्षम बनाने हेतु प्रोत्साहन दिया जा रहा है। जिससे वे अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक गतिविधियों में शामिल हों और नवनिर्माण के लिए सक्रिय रूप से योगदान कर सकें।