युवा कांग्रेस द्वारा सरगीपाल गौठान में आयोजित किया गया मोर गौठान -मोर अभिमान कार्यक्रम

 

जगदलपुर inn24 छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, सह-प्रभारी श्री इकबाल ग्रेवाल, प्रियंका पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार समस्त संगठनात्मक जिला एवं विधानसभा ईकाईयों को दिनांक 22 मई 2023 से 07 जून 2023 तक प्रदेश के सभी गौठान में *मेरा गौठान, मेरा अभिमान गौ सेवा पखवाड़ा आयोजित करने आदेश जारी हुआ था. जिसका पालन करते हुए युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष बस्तर अजय बिसाई के नेतृत्व में आज दिनांक 26 मई को जगदलपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरगीपाल के हिरमापारा में मोर गौठान मोर अभिमान कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा गौठान में कार्य करने वाली महिला स्व सहायता समूह को पुष्पगुच्छ और श्रीफल देकर सम्मानित किया,इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने स्व सहायता समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार गांव-ग्रामीण को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने कार्य कर रही है जिसका एक जीता जागता उदाहरण प्रदेश में स्थापित किए गए गौठान हैं जहां एक तरफ विपक्षी पार्टी गौ माता पर राजनीति तक सीमित है वहीं राज्य सरकार ने गौ माता की सेवा के लिए गौठान का निर्माण करा कर इतिहास रचा है तथा इन्हीं गौठानों के माध्यम से ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का भी कार्य किया जा रहा है ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरगीपाल सरपंच चंपा नाग,सरगीपाल गोठन समिति अध्यक्ष मनीराम नाग,जिला उपाध्यक्ष जार्ज टोप्पो,जिला महासचिव सोनारू नाग ,जिला महासचिव अनुराग महतो,महासचिव तरनजीत सिंह रंधावा सहित महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *