
युवा कांग्रेस द्वारा तुरेनार(RIPA) गौठान में आयोजित किया गया मोर गौठान ..मोर अभिमान कार्यक्रम
जगदलपुरinn24.छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा, सह-प्रभारी श्री इकबाल ग्रेवाल, प्रियंका पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार समस्त संगठनात्मक जिला एवं विधानसभा ईकाईयों को दिनांक 22 मई 2023 से 07 जून 2023 तक प्रदेश के सभी गौठान में *मेरा गौठान, मेरा अभिमान* *(गौ सेवा पखवाड़ा) आयोजित करने आदेश जारी हुआ था जिसका पालन करते हुए युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष बस्तर अजय बिसाई के नेतृत्व में आज दिनांक 22 मई को जगदलपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत तूरेनार में मोर गौठान मोर अभिमान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जगदलपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष जीशान कुरैशी शामिल हुए तथा गौठान में कार्य करने वाली महिला स्व सहायता समूह को पुष्पगुच्छ और श्रीफल देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर जीशान कुरैशी ने स्व सहायता समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार गांव-ग्रामीण को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने कार्य कर रही है
जिसका एक जीता जागता उदाहरण प्रदेश में स्थापित किए गए गौठान हैं जहां एक तरफ विपक्षी पार्टी गौ माता पर राजनीति तक सीमित है वहीं राज्य सरकार ने गौ माता की सेवा के लिए गौठान का निर्माण करा कर इतिहास रचा है तथा इन्हीं गौठानों के माध्यम से ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का भी कार्य किया जा रहा है, वही कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की गौठान योजना की गूंज आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सुनाई दे रही है इसके माध्यम से लगातार महिलाओं और ग्रामीण जनों का विकास हो रहा है आर्थिक रूप से ग्रामीण परिवेश सुदृढ़ हो रहा है वही गौ माता की सेवा के अनेकों द्वार खुल गए हैं,जनपद सदस्य दरभा एवं महासचिव युवा कांग्रेस तुलाराम कश्यप ने अपने संबोधन में बताया की छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस मोर गौठान मोर अभिमान गौ सेवा पथवाड़ा चला रही है जिसके अंतर्गत आज ग्राम पंचायत तुरेनार के गौठान में गौ सेवा कर महिला स्व सहायता समूह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहें जनपद पंचायत सदस्य व महासचिव युवा कांग्रेस छत्तीसगढ तुलाराम कश्यप,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संतोष सेठिया, जिला उपाध्यक्ष आकिब रजा, जिला महासचिव त्रिनाथ दुर्गा, जिला महासचिव तरनजीत सिंह रंधावा, जिला महासचिव दीपक सिंह, छात्र नेता एनएसयूआई अरुण गुप्ता, युवा कांग्रेस नेता संजय नाग, युवा कांग्रेस नेता विक्की नायडू, युवा कांग्रेस नेता विजय ध्रुव, आई टी सेल जिला अध्यक्ष आदर्श नायक, ईश्वर बघेल, राजेश मांझी,रवि ग्रेवाल, दीप नागरानी(चिनी), सोनसाय बघेल, आकाश रुद्रा,जितेन्द्र नाग, अरुण कश्यप,तरुण सागर, राजा यादव, ललित साव, सूरज यादव, हिमांशु कुमार, सतीश रघुवंशी, जय ठाकुर, राकेश यादव, निलय ठाकुर, हेमंत पानीग्राही, तुषार कश्यप आदि मौजूद रहे।