युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा ने राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाली की ख़ुशी में बाँकी मोंगरा चौक में बाटी मिठाई एव जमकर फोड़े फटाके….

युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसजन पदाधिकारीगण,इंटक एव महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के विशेष उपस्थिति एव ज़िला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी के सदस्यता संबंधी मामले निचले कोर्ट के आदेश पर रोक लगाकर उनकी सांसद सदस्यता बहाल होने की ख़ुशी में बाँकी मोंगरा के मुख्य चौक में जमकर आतिशबाजी करते हुए मिठाई बाटी गई एव ख़ुशिया मनाई गई…!

इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल,महासचिव नवल किशोर पंडित,ने कहा की — हमारे नेता राहुल गांधी जी की सदस्यता बहाल होने केंद्र सरकार में बैठी मोदी की सरकार की सिर्फ़ और सिर्फ़ बदले के भाव से किए कृत्य की पोल खुल गई है हम सभी कांग्रेसीजन इससे अत्यंत खुश है…!

इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की — यह जीत एक तरह से देश में जो महंगाई,बेरोज़गारी , एव जाति हिंसा में झोंक कर रखने वाली सरकार के मुँह पर करारा तमाचा है क्योकि राहुल जी ने सदैव सच के लिए आवाज उठाया और उसी आवाज को दबाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ये कृत्य किया गया था परंतु सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं इसी तारतम्यता में आज युवा कांग्रेस द्वारा बाँकी मोंगरा चौक में फटका फोड़कर एव मिटाई बाटकर ख़ुशिया मनाई गई…!

इस अवसर पर प्रमुखरूप से पूर्व इकाई अध्यक्ष संजय विश्वास,मनीराम देवांगन,इंटक महासचिव संदीप राय,किसन सागर,पूर्व पार्षद प्रत्याशी संजय आज़ाद,मोहन लदेर,पूजा महंत,महिला कांग्रेस पदाधिकारी छतबाई चौहान,सावित्री,टीकाराम मनहर,असंगठित कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष अमरूदास,ओबीसी कांग्रेज़ जिलाध्यक्ष राजेश मानिकपुरी, छतराम जांगड़े,गीता बड़ा,पुष्पा चौहान,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपेश यादव,शुभम महन्त,आदिल खान, घनश्याम साहू, गुलसंदीप, युवा सेवाद्ल ज़िलाध्यक्ष सुमेश भगत,रुद्र साहू, जयप्रकाश,हरीश,गीता मौर्य, संगीत मनहर,सरिता, प्रेमबाई, पाला बाई, इतवारा बाई, सावित्री कुर्रे, सावित्री बाई, भगवती जांगड़े, सुलेखा, सरिता, कौसलिया,प्रमुखरूप से उपस्थित थे….!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *