जगदलपुर । बस्तर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने युवाओं में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता जाहिर करते हुए पालकों और अभिभावकों से अपील की यदि आसपास अथवा घर के बच्चें युवा किशोर यदि गलत संगत मे है, उन पर नजर रखें, तथा किसी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि पर आपकी नज़र है तो पुलिस को सूचना दे, डरे नहीं पूरी सूचना गोपनीय रखी जायेगी । श्री सिन्हा ने कहा ऐसा करके आप समाज और अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेंगे ।और क्या कुछ जानकारी दी हैं । देखें वीडियो …