Chhattisgarh
यादव समाज द्वारा भव्य रूप से श्रीकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण सिंह देव हुए शामिल

जगदलपुर । यूं तो पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है, इसी क्रम मे बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित प्राचीन श्री कृष्ण मंदिर पर आज यादव समाज द्वारा भव्य रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया । सुबह से भगवान श्रीकृष्ण का जलाभिषेक कर भजन कीर्तन सामाजिक कार्यक्रम सम्मान सहित अनेक कार्यक्रम हुआ, दोपहर को शोभा यात्रा के दौरान समाज के युवाओं के द्वार शहर में जगह-जगह मटका फोड़ का आयोजन किया गया। भगवान श्रीकृष्ण का शोभा यात्रा के दौरान, समाज के छोटे बच्चों को राधा कृष्ण के वेशभूषा में तैयार किया गया था। वहीं डीजे के धुन पर समाज के युवक युवती, महिला और बच्चों के द्वारा नाचते झूमते मंदिर परिसर से भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई,जो नगर के प्रमुख मार्गों से से होते हुए वापस श्रीकृष्ण मंदिर लौटे, जहां भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें नगर के जनता ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।