यादव महासम्मेलन 22 फरवरी 21 जोड़े का आदर्श विवाह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं संस्कृति कार्यक्रम
खर्चीली शादी को त्यागने आदर्श विवाह करने पर जोर

रायपुर : छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज पंजीयन क्र. 5066 रायपुर महानगर इकाई एवं जिला तथा महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय सामाजिक सम्मेलन, आदर्श सामूहिक विवाह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सामाजिक विभूतियों का सम्मान मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नि:शुल्क 21 जोड़ो का आदर्श विवाह प्रधान कार्यालय, महादेव घाट रायपुरा में 22 फरवरी 2026 दिन रविवार, सुबह 11 बजे से यादव सामाजिक भवन महादेव घाट रायपुरा रायपुर में रखा गया है। प्रथम सत्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री गजेन्द्र यादव जी, मंत्री (छ.ग. शासन) अध्यक्षता माननीय श्री जगनीक यादव जी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज, विशेष अतिथि माननीय श्री रामकुमार यादव जी, विधायक चंद्रपुर विधानसभा माननीय श्री द्वारकाधीश यादव जी, विधायक खल्लारी विधानसभा, द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, सांसद रायपुर संसदीय क्षेत्र विशेष अतिथि माननीय श्री राजेश मूणत जी, विधायक रायपुर पश्चिम विधानसभा माननीया श्रीमती मीनल चौबे जी, महापौर नगर पालिका निगम रायपुर अध्यक्षता माननीय श्री सुन्दर लाल यादव अध्यक्ष रायपुर महानगर इकाई छ.ग. झेरिया यादव समाज, के सान्निध्य में सम्पन्न होगा।
समाज के शहर अध्यक्ष श्री सुन्दर लाल यादव ने बताया कि अलग-अलग परिक्षेत्र में करीब 22 लाख समाज के लोग रहते है। इसमें एकजुटता लाने 2015 से पदाधिकारियों ने आदर्श विवाह कराने पहल की हैं, लगभग 03 हजार से ज्यादा का आदर्श विवाह कराया गया है। इस वर्ष यह निर्णय लिया गया है उपहार के स्वरूप में प्रति जोड़े को 05 कांसे के बर्तन और घरेलू सामान देने का तय किया गया हैं। उन्होंने आगे बताया कि समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका तय कर समाज ने छात्रावास शुरू किया है जिसमें 26 बच्चे निःशुल्क रखा गया है। साथ ही प्रतिभावान बच्चों को छात्रवृत्ति के रूप में पढ़ाई के दौरान जरूरी किताब-कॉपी एवं नगद राशि वितरित किया जा रहा है। विशिष्ठ अतिथि गण माननीय श्री भगत सिंह यादव जी प्रदेश उपाध्यक्ष, माननीय श्री जी.आर. यादव जी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री मनोज यादव जी, प्रदेश सं. सचिव माननीय श्री आर.डी. यादव जी, श्री रंजीत यादव जी प्रबंधकारिणी सदस्य, श्री जगत राम यादव जी, सुकालू राम यादव, श्री दशरथ लाल यादव, श्री डी.आर. यादव जी, सरंक्षक, श्रीमती आशा संतोष यादव, प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ), श्री राजू यादव जी प्रदेश अध्यक्ष (राजनीतिक प्रकोष्ठ) माननीय श्री मानसाय यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष (अधिकारी एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ), माननीय श्री आकाश यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ), श्री शशिकांत यादव जी पत्रकार एवं समाज के मीडिया प्रभारी होंगे। सामाजिक सम्मेलन उद्घाटन समारोह युवक-युवती परिचय सम्मेलन का ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने महानगर इकाई के शत्रुघन यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री प्रीतम यादव कार्यकारिणी अध्यक्ष, श्री परदेशी यादव, न्या, प्र.अ., श्री बैसाखू राम यादव सचिव, श्री मतवारी यादव कोषाध्यक्ष, श्री नरेश यादव संयुक्त सचिव, श्री रामस्वरूप यादव, लेखापाल, श्री घुरूउ राम यादव, श्री सुरेन्द्र यादव, श्री सुखराम यादव, श्री पंचराम यादव आदि यादव बन्धु दौरा कर प्रचार प्रसार कर रहे है। इस मौके पर प्रदेश भर के प्रबंधकारिणी सदस्यों 33 जिलों के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष परिक्षेत्र अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, समस्त झेरिया समाज के आजीव सदस्य तथा रायपुर शहर 70 वार्ड ग्रामीण के 40 वार्ड के आठ से दस हजार यादव बन्धु अपनी उपस्थिति देंगे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री सुन्दर लाल यादव शहर अध्यक्ष ने दी।





