यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा की जा रही लगातार मोटरयान अधिनियम के तहत् कार्यवाही
मोटरयान अधिनियम के विभिन्न धाराओ के तहत कुल 100 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल 31,400 रूपये समन शुल्क लिया गया। मोटर सायकल में तीन सवारी चलने वाले, बिना रिफलेक्टर ग्लास के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही
जांजगीर चाम्पा – सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार मोटरयान अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 100 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर कुल 31,400 रूपया समन शुल्क लिया गया। जिसमें बिना रिफ्लेक्टर ग्लास के वाहन चलाते पाए जाने पर 34 वाहन चालकों से 10,200 रूपये, नंबर प्लेट अस्पष्ट होने से 13 वाहन चालकों से 3900 रूपये, नो पार्किग में गाड़ी करने वाले 08 वाहन चालक से 2400 रूपये, मोटर सायकल में तीन सवारी चलने वाले 26 चालकों से 7800 रूपये, वाहन का हेडलाइट आधा काला नही करने वाले 10 चालको से 3000 रुपये एवं मोटरयान अधिनियम के अन्य धाराओं के तहत 09 वाहनों पर कार्यवाही कर 4100 रूपया वसूल किया गया। इस प्रकार मोटरयान अधिनियम के तहत् कार्यवाही करते हुये 100 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर 31400 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी जा रही है।