मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 02 आरोपी चढ़े, चाम्पा पुलिस के हत्थे आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाइकल किया गया बरामद

आरोपियों द्वारा थाना चाम्पा क्षेत्र के कोसमन्दा एवं जिला रायगढ़ क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को दिया गया अंजाम आरोपी चन्दन बाबा एवं विनय बाल्मिकी दोनों निवासी बेलदार पारा को दिनाँक 01.06.2023 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379, 34 भादवि के तहत की गई

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.06.2023 को थाना चाम्पा पुलिस स्टाफ पेट्रोलिंग एवं जुर्म जरायम पतासाजी हेतु भोजपुर तरफ रवाना हुए थे जिनको देखकर एक मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति देखकर भागने लगे। जिसको चाम्पा पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा गया। जिनको पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम चन्दन बाबा उर्फ भाऊ एवं दूसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम विनय बाल्मीकि दोनों निवासी बेलदार पारा चाम्पा का रहने वाला बताया गया। जिनको मोटरसाइकिल के सम्बंध में पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को 20-25 दिन पूर्व ग्राम कोसमन्दा के पास से चोरी करना और माह अगस्त 2022 में खरसिया क्षेत्र से एक होंडा साइन मोटर सायकल तथा एक डिस्कव्हर मोटर सायकल चोरी कर अपने कब्जे में रखना बताया गया। आरोपी चंदन बाबा उर्फ भाऊ उम्र 20 वर्ष निवासी बेलदार पारा चाँपा के कब्जे से एक नग हिरो एच.एफ. डिलक्स मो.सा. बिना नम्बर, चेचिस नम्बर MBLHARO57H4601701 कीमती 15000 रुपये तथा विनय बाल्मिकी उर्फ नेपाली बाल्मिकी उम्र 27 वर्ष निवासी बेलदार पारा के कब्जे से एक नग होण्डा मोटर सायकल बिना नम्बर चेचिस नम्बर ME4JC36NJE 7095052 कीमती 25000/- रूपये एक नग डिस्कव्हर मो.सा. बिना नम्बर चेचिस नम्बर HD2A15AY4JWF28719 कीमती 20000/-रूपये जुमला कुल कीमती 60000/-रूपये बरामद किया गया।
आरोपी चन्दन बाबा एवं विनय बाल्मिकी दोनों निवासी बेलदार पारा धारा 41(1-4) जा.फौ. 379, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर दिनाँक 01.06.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार एवं चाम्पा पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *