BILASPUR NEWS
मेडिकल काम्प्लेक्स परिसर में एक ई बाइक में अचानक आग लग गई और ई बाइक ने कई और बाइकों को लिया अपने चपेट में
बिलासपुर -: गर्मी का कर पूरे भारत छत्तीसगढ़ में प्रकोप फैला हुआ है आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मेडिकल काम्प्लेक्स में गर्मी कहर जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक बाइक पर लगी आग तथा साथ में पास कि बाइक भी आहत हुआ है
आपको बताते चलें कि बिलासपुर के मेडिकल काम्प्लेक्स में स्थित बंगाल ड्रग हाउस के सामने खड़ी इलेक्ट्रॉनिक बाइक में अचानक आग लग जाने की वजह से अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई तथा इलेक्ट्रॉनिक बाइक आग पूरी तरह जल के राख हो गई और आसपास के बाइको को भी नुकसान पहुंचा लोगों के द्वारा पानी तथा रेत डालकर इस पर काबू पाया गया।