
मुर्गी_ मुर्गा के खुले परिवहन से धार्मिक भावना आहत– सर्व ब्राह्मण समाज
जगदलपुर-inn24- सर्व ब्राह्मण समाज (महिला प्रकोष्ठ) जगदलपुर ने धार्मिक भावना आहत होने तथा स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने को लेकर जगदलपुर शहर में मुर्गा-मुर्गी के खुले वाहन में परिवहन पर रोक लगाने के लिए महापौर श्रीमती साफिरा साहू से तथा आयुक्त नगर निगम पैकरा जी से मिलकर चर्चा की।
सोमवार को सर्व ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम मिश्रा तथा सचिव श्रीमती संतोष शर्मा के नेतृत्व में समस्त महिला पदाधिकारी ने जगदलपुर नगर निगम महापौर तथा आयुक्त से भेंट कर चर्चा कर एक मांग पत्र सौंपा ।
चर्चा में पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि जगदलपुर शहर में प्रतिदिन मांसाहार के विक्रय हेतु आंध्र प्रदेश तथा अन्य शहरों से मुर्गे-मुर्गी का परिवहन कर शहर के हृदय स्थल संजय बाजार में लाया जाता है जिसमे मुर्गे-मुर्गी का परिवहन खुले वाहन में तथा शहर के अंदर करने से कई बार पैदल, मोटरसाइकिल या साइकिल में हम आते- जाते हैं तो खुले वाहन के मुर्गी मुर्गा के सूखे मल उनके पंख उड़ कर हमारे मुंह पर शरीर पर पढ़ते हैं जिससे हम ब्राह्मणों की धार्मिक भावना आहत होती है और इससे शहरवासी के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ।एक शाकाहारी व्यक्ति का मन भी बहुत दुखी होता है ।इसलिए सर्व ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ ने मांग की है कि जगदलपुर शहर के अंदर जितने भी मुर्गी-मुर्गा का परिवहन खुले वाहन में हो रहा है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए !अन्यथा ब्राह्मण समाज इस मांग के लिए आंदोलन करने पर बाध्य होगा। ब्राह्मण समाज की इस मांग पर महापौर एवं आयुक्त ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए तत्काल इस पर रोक लगाने की बात कही है। महापौर एवं आयुक्त नगर निगम जगदलपुर के साथ चर्चा एवं मांग पत्र सौंपने के दौरान सर्व ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी श्रीमती बुला चक्रवर्ती, आशा आचार्य, आशा शर्मा, ऋतु शर्मा, अंजू पांडे, नीलिमा पाठक, प्रभा बाजपेई, चंद्रलेखा बाजपेई, नीलम पांडे, लता नामदेव, नीलम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।