NATIONAL

मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी कोरबा ने पताड़ी में जन औषधि केंद्र का किया शुभारंभ

सतपाल सिंह

हीरो दुपहिया वाहनों के अधिकृत विक्रेता

मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी कोरबा ने पताड़ी में जन औषधि केंद्र का किया शुभारंभ

A little step school for kids
कोरबा से सतपाल सिंह की खबर

दिनांक 7 मई 2025 दिन बुधवार को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत एस एन केशरी जिला मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी कोरबा और दीपक राज ब्लॉक मुख्य चिकिस्सा स्वास्थ अधिकारी कोरबा के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताडी जिला कोरबा में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान सिंह ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत पताडी विशिष्ट अवधि:- सुष्मिता अनंत जिला “पंचायत पंचायत सदस्य, पुरुषोतम श्रीवास मैनेजर, कोरबा, श्रीमति रजनी कटकवार, सेक्टर इंचार्ज, रजनी बरवा, मेडिकल अफिसर CHC पताडी, राज कुमार उच्चवाल सेक्टर सुपरवाइजर, लेब टेक्नीशियन राजेश मानसर, श्रीमती सावित्री तिवारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की गरिमामय उपस्थिति रही। इस जन ओषधि केंद्र का उद्देश्य लोगों सस्ती दर पर उच्च गुणवता वाली दवाई उपलब्ध कराना है। जिसका मूल्य बाजार मूल्य से 70 से 80 प्रतिशत तक कम है। ताकि आम जनता को दवाईयाँ उचित दर पर उपलब्ध हो और वे स्वस्थ और निरोगी बने। इस केंद्र का नियमित संचालन फॉर्मिसिश्ट धर्मेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles