Uncategorized

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का शानदार रोड शो ,नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने का किया आह्वान

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे जहां मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं वनमंत्री केदार कश्यप सहित अन्य भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया, इसके पश्चात रोड शो का कार्यक्रम आरंभ हुआ,

 

जहां मुख्यमंत्री का नगर के प्रमुख मार्ग चौक चौराहों मे जोरदार स्वागत किया गया, रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नेता और आमजन शामिल हुए, जगदलपुर निकाय चुनाव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उनका रोड शो का कार्यक्रम निर्धारित था । इसी दौरान मीडिया से मुखातिब उन्होंने दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा कि ऐतिहासिक जीत का सेहरा दिल्ली की देवतुल्य जनता और भाजपा के हमारे हजारों कर्मठ कार्यकर्ताओं की है।अब दिल्ली की जनता को सुशासन की सरकार और बेहतर विकास करने वाली सरकार मिलेगी और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेगी।
मुख्यमंत्री साय ने अपने इस व्यस्त कार्यक्रम के बीच कहा कि छत्तीसगढ़ के अन्य सभी निकायों में भी भाजपा की प्रचंड विजय होगी । श्री साय ने जगदलपुर की जनता से अपील किया और कहा भाजपा के महापौर और पार्षदों को अपना समर्थन देकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाए । उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में तेरह महीने की सरकार में हमने जन कल्याणकारी मोदी की गारंटी एवं घोषणाओं को अमल किया है, जिसके तहत कल ही हमने 27 लाख किसानों के खातों में 12000 करोड़ बोनस एवं महतारी बंधन योजना के 70 लाख रुपये उनके खातों में ट्रांसफर किये है।मोदी के अधिकांश गारंटी को हमने मात्र 13 महीने के सरकार मे पूरा कर दिया है। श्री साय ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल है, निकाय चुनाव के साथ त्रिस्तरीय चुनाव में भी भाजपा को जनता का साथ मिलेगा और भाजपा को प्रचंड बहुमत प्राप्त होगा।

Related Articles