मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में किया ध्वजारोहण, उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा आज देश आजादी की 76 वीं वर्षगांठ मना रहा है इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ की बधाई और शुभकामनाएं।
आज़ादी की विरासत को सहेजने के संकल्प के साथ देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीरों को हम सब नमन करते हैं।
स्वतंत्र भारत में सामाजिक स्वतंत्रता और समानता के लिए हमारे प्रयासों को और बल मिले, नफ़रत की हार व मोहब्बत की जीत की इसी कामना के साथ सबको इस शुभ दिन की पुनः बधाई।
घोषणा 1: हमारा साहित्य- हमारा अभिमान l
घोषणा 2: महिला सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता l
घोषणा 3: खिलाड़ियों को प्रोत्साहन l
घोषणा 4: रेशम कीट पालन एवं मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहन l
घोषणा 5: रोजगार सृजन के लिए ‘‘छत्तीसगढ़ कुक्कुटपालन प्रोत्साहन योजना’’ l
घोषणा 6: 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग l
घोषणा 7: सभी जिलों में कम से कम एक कॉलेज में पोस्ट-ग्रेजुएट l