Chhattisgarh
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के निकायों को बांटे 1 हजार करोड़:रायपुर निगम को 100 तो भिलाई को 60 और बिलासपुर को मिले 50 करोड़ रुपए
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर त्वरित अमल किया गया है. प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को विकासकार्यों के लिए 1 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया गया है.
इसमें नगर निगम रायपुर को 100 करोड़ रूपए, भिलाई को 60 करोड़ रूपए, बिलासपुर को 50 करोड़ रूपए की स्वीकृति, दुर्ग नगर निगम को 25 करोड़ रूपए, भिलाई-चरौदा, अम्बिकापुर, जगदलपुर नगर निगमों को 20-20 करोड़ रूपए जारी करने का आदेश दिया गया है
इसके साथ ही रिसाली, राजनांदगांव, रायगढ़ एवं कोरबा को 15-15 करोड़ रूपए, बीरगांव, धमतरी एवं चिरमिरी नगर निगम को 10-10 करोड़ रूपए, रायपुर और भिलाई में 10-10 करोड़ रूपए की लागत से अत्याधुनिक बीपीओ, रायपुर में जी-20 समिट की तैयारियों के लिए 20 करोड़ रुपए जारी करने का आदेश दिए हैं.
रायपुर में 1000 सीटर और बिलासपुर में 750 सीटर, भिलाई में 500 सीटर क्षमता का शहरी महिला आजीविका केंद्र प्रारंभ होगा. भिलाई में 20 करोड़ की लागत से बनेगी विश्वस्तरीय सेंट्रल लाइब्रेरी कम रीडिंग ज़ोन, जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 से करकापाल तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 10 करोड़ रूपए की मंजूरी मिली है.